अनुवाद: सूरह अल-इख़्लास (निष्ठा) سُورَة الإخلاص
قُلْ هُوَ اللَّهُ أَحَدٌ ١ i
कहो, "वह अल्लाह यकता है, (१)
اللَّهُ الصَّمَدُ ٢ i
अल्लाह निरपेक्ष (और सर्वाधार) है, (२)
لَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْ ٣ i
न वह जनिता है और न जन्य, (३)
وَلَمْ يَكُنْ لَهُ كُفُوًا أَحَدٌ ٤ i
और न कोई उसका समकक्ष है।" (४)